Header Ads Widget

Ads3

बसंत पचंमी कथाइस दिन ही प्रकट हुईं थी मां सरस्वती

 बसंत पचंमी कथा: इस दिन ही प्रकट हुईं थी मां सरस्वती-पौराणिक कथाओं के अनुसार, सृष्टि के रचनाकार भगवान ब्रह्मा ने जब संसार को बनाया तो पेड़-पौधों और जीव जन्तुओं सबकुछ 

दिख रहा था, लेकिन उन्हें किसी चीज की कमी महसूस हो रही थी। इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने कमंडल से जल निकालकर छिड़का तो सुंदर स्त्री के रूप में एक देवी प्रकट हुईं। उनके एक हाथ में वीणा और दूसरे हाथ में पुस्तक थी। तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। यह देवी थीं मां सरस्वती। मां सरस्वती ने जब वीणा बजाया तो संस्सार की हर चीज में स्वर आ गया। इसी से उनका नाम पड़ा देवी सरस्वती। यह दिन था बसंत पंचमी का। तब से देव लोक और मृत्युलोक में मां सरस्वती की पूजा होने लगी 

बसंत पचंमी कथा: इस दिन ही प्रकट हुईं थी मां सरस्वती-


Post a Comment

0 Comments

नटराज  मैथिली कवीताक सारांश लिख-maithli kavita